भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात जाने के कगार पर खड़ी हुई है। इस साल की मानसून बरसात जाने के कगार पर खड़ी है।

आज सुबह से कड़ी धूप भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में निकली हुई है। इसके फलस्वरुप तापमान में वृद्धि देखी जारही है।
