भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ११ ओक्टोबर तक राज्य के अनेक हिस्सों में कहीं -कहीं बरसात, हल्की बरसात होने के संकेत साफ साफ दिखाई दे रहे हैं।
कल भुवनेश्वर में ४०•९ मिलिमीटर बरसात हुई थी,जो राज्य में सर्वाधिक बरसात है।आज से आगामी १३ ओक्टोबर तक राज्य में बरसात की तादाद बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।

