भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी एक ओक्टोबर से यानि कल से तीन ओक्टोबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की, मध्यम आकार की लघुचापी बरसात देखी जायेगी।

ज्यादा लघुचापी बरसात दक्षिण ओडिशा के जिलों में देखी जायेगी।कल नवमी, परसों विजयादशमी के दिन लघुचापी बरसात की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•२ डिग्री सेल्सियस।