भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बीते कल राज्य में कोई खास बरसात नहीं हुई। केवल कहीं -कहीं छोटी मोटी हल्की बूंदाबांदी बारिश देखने को मिली थी । फलस्वरूप राज्य में अधिकांश जगहों पर तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।

राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी एक ओक्टोबर और दो ओक्टोबर को राज्य में और विशेषकर तटीय इलाकों के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।