भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २२ सितंबर तक राज्य में बरसाती मौसम बना रहेगा।इसी दरम्यान कहीं -कहीं बिजली चमकने के साथ साथ हल्की, मध्यम आकार की बरसात की संभावना दिखाई देरही है।
वैसे आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में तेज धूप निकल आई है। तापमान में उसी अनुरूप वृद्धि देखी जारही है।आज संध्या तक तटीय ओडिशा के साथ साथ उत्तर ओडिशा में बिजली चमकने के साथ साथ बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।

