भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात की सृष्टि हुई है। इसके असर के कारण आज समेत आगामी 13 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।

दक्षिण ओडिशा में ज्यादा बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है। आगामी कल से यानि 10 सितंबर से बरसात की तादाद बढ़ने की ज्यादा संभावना दिखाई देरही है। आगामी 11 और 12 सितंबर को बहुत तेज बारिश होने का आकलन किया गया है।