भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आगामी ३ सितंबर तक मानसून बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।
कल पारादीप और भुवनेश्वर में बरसात देखी गई ठीकठाक। लेकिन बरसात में थोड़ी कमी होने की वजह से गर्मी का प्रकोप जारी है।

