स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती के हत्यारों का पता लगाये सरकार

कटक, स्थानीय सारला भवन में आयोजित हुआ ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती बलिदान स्मृति समारोह। उपरोक्त बलिदान स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ओडिशा के कानून,आबकारी विभाग के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन।

हिंदू संत स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या इसाई, माओवादियों ने बड़ी निर्ममता से की थी १७ साल पहले कंधमाल जिले में। आजतक हत्यारे पकड़े नहीं गए। उपरोक्त बलिदान स्मृति समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने मांग की कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इसके अलावा सभा में यह भी मांग की गयी कि राज्य में गौ हत्या संपूर्ण रुप से बंद हो, हिंदुओं और विशेषकर आदिवासियों का धर्मांतरण बंद हो ।

अन्य विशिष्ट साधु संतों के अलावा बलिदान स्मृति समारोह में मंचासीन रहे ओडिशा भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष, समाजसेवी प्रहलाद खंडेलवाल। राजेन्द्र प्रसाद मादलाजी मध्यप्रदेश से पधारे थे मुख्य वक्ता के तौर पर।सभा में सैंकड़ों की संख्या में सनातनी , राष्ट्रवादी लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *