भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज राज्य के उत्तरी हिस्से में जोरदार बारिश होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।कल एक और लघु चाप बंगाल की खाड़ी में सृष्टि होगा। उसके प्रभाव से तेज बारिश होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
कल ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश होती रही दिन और रात। लेकिन बारिश हल्की ही रही।आज भी सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में हल्की बारिश, बूंदाबांदी देखी गई।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३०•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २६•७ डिग्री सेल्सियस।

