भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है आगामी २४ अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश,तेज बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।कल दक्षिण ओडिशा, भुवनेश्वर -कटक समेत राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात देखी गई है।
कल कटक में ११•६ मिली मीटर, भुवनेश्वर में ११•७ मिली मीटर, जगतसिंहपुर में २८•२ मिली मीटर बारिश हुई थी।आज भी इन जगहों समेत अनेक जगहों पर बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।

