१-राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का कल दिन भर कटक में व्यस्त कार्यक्रम रहा
२-रेवेंशा गर्ल्स स्कूल, रेवेंशॉ यूनिवर्सिटी,आदि कवि सारला दास की ६०० वीं जयंती पर कार्यक्रम रहा
३-रेवेंशा गर्ल्स स्कूल में नये विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी
४-छात्राओं में राष्ट्रपति से हाथ मिलाने की होड़ लगी
५-कुछ हाथ मिला पायी , कुछ वंचित रहीं
६-कल कटक की सड़कों पर राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग बेचैन थे
७-महान कवि सारला दास के सद्गुणों की राष्ट्रपति ने यशोगान किया
८-रेवेंशा यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में रेवेंशॉ को ओडिशा शिक्षा का शालिग्राम कहा
९-वहां कृति छात्र -छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया
१०-राष्ट्रपति बोलीं कि रेवेंशॉ का इतिहास ओडिशा, भारत का प्राण स्पंदन है

