भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल राज्य में मानसून बरसात सक्रिय है। आजकल दिन में धूप निकलती है।यह धूप कहीं -कहीं कड़ी भी रहती है ,इससे लोगों को गर्मी का एहसास होता है।
राज्य में अभी तक २९% ज्यादा बरसात रिकार्ड हुई है।आज भी राज्य के अनेक हिस्सों में बिजली चमकने के साथ साथ बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।कल बालेश्वर, सोनपुर, भुवनेश्वर,टिटलागढ में अच्छी खासी बरसात हुई है।कटक में भी संध्या समय हल्की बारिश हुई थी।

