भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १७ जुलाई तक चक्रवात सक्रिय है पश्चिम ओडिशा में। इसके फलस्वरुप वहां आगामी १७ जुलाई तक बरसात की संभावना दिखाई देरही है। बरसात कहीं -कहीं हल्की, कहीं -कहीं मध्यम आकार की होगी।
वैसे भी आजकल तटीय ओडिशा में बरसात कम हो रही है। लेकिन पश्चिम ओडिशा में बरसात अच्छी खासी होरही है।आज सुबह थोड़ी देर के लिए कटक में हल्की बारिश हुई थी।

