भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २७ जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ साथ तेज हवा के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
कल रात में भुवनेश्वर -कटक में तेज बारिश हुई थी। इसके फलस्वरुप तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•५ डिग्री सेल्सियस।

