भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के कुछ हिस्सों में आज और कल तेज बरसात के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।यह जो तेज बरसात होगी ,वह ज्यादातर पश्चिम ओडिशा के हिस्सों में होगी।
आज सुबह से भुवनेश्वर -कटक में तेज धूप निकल आई है।कल संध्या समय कटक में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। बरसात नहीं होने से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में गर्मी थोड़ी बढ़ी लग रही है।

