१-प्रधानमंत्री का एक दिवसीय दौरा भुवनेश्वर में २० जून को
२-मोहन सरकार के एक साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे
३-यह मोदी का छठा ओडिशा दौरा होगा एक साल में
४-मोदी हवाई अड्डे से तिरंगा यात्रा के तहत रोड शो कर भुवनेश्वर के जनता मैदान में पहुंचेंगे
५-वहां जनता को संबोधित करेंगे
६-प्रधानमंत्री के लिए होगी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
७-आजकल राज्य में चल रहा है रज पर्व
८-चारों तरफ उत्सव का माहौल
९-लडकियां बड़ी खुश होकर झूले झूल रही हैं
१०-कटक में मुख्य समारोह बालियात्रा मैदान में आयोजित

