भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से लगातार ७ दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है। इसके फलस्वरुप राज्य में तापमान में गिरावट देखी जायेगी एवं आमलोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
बारिश कहीं -कहीं जोरदार और कहीं -कहीं मध्यम आकार की होने की संभावना दिखाई देरही है। दिन के साढ़े १० बजे तक कटक के आकाश में धूप कड़ी नहीं दिखाई देरही है। ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में आज संध्या के तक बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है। ट्विन सिटि में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

