कटक, 25/05/2025 को मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास की और से इस साल की पहली राम दूत सेवा का सफ़लतापूर्ण समापन हुआ ।

इस सेवा में श्री राम के दूत को लाल चना, गुड, टमाटर, केला, फल आदि का सेवन करवाया गया। इस सेवा से श्री राम के दूत बहुत प्रसन्न दिखे।
इस कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण टिब्बडेवाल – अध्यक्ष, पवन अग्रवाल – सचिव, सोनू भरालावाला – कोषाध्यक्ष, पूजा टिब्बडेवाल – संयोजक प्रमुख भूमिका निभाई।