सम्पत्ति मोड़ा को लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सर्वोच्च प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रेसिडेंट मेडल अवार्ड द्वारा दुर्गापुर में आयोजित समारोह मल्टीपल कन्वेंशन में सम्पत्ति मोड़ा को लायंस क्लब इंटरनेशनल का सर्वोच्च प्रतिष्ठित इंटरनेशनल लीडर शीप मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह मेडल लायन सम्पत्ति मोड़ा को इंटरनेशनल लायंस क्लब के थर्ड वाईस प्रेसिडेंट मनोज साहा द्वारा डिस्ट्रिक्ट ३२२ c२ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रलुब्ध जेना जी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उक्त समारोह में मुख्य रूप से पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विष्णु बाजोरिया जी ,जी•एस॰हुरा जी एवं देश भर से तेरह डिस्ट्रिक्ट के लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वरिष्ठ पदाधिकारी सहित हजारों लायंस उपस्थित रहे । इस चार दिवसीय आयोजन में बहुत सारे कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा हुई, विभिन्न विषयों पर अलग अलग सत्र आयोजित किए गए ।

निःस्वार्थ भाव से समर्पित समाज सेवा के क्षेत्र में सम्पत्ति मोड़ा के उल्लेखनीय सेवाओं की बदौलत उन्हें अब तक 530 से भी अधिक स्थानीय, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। जिसमे दो बार ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी द्वारा विशिष्ट समाज सेवी सम्मान, द ग्रेट इण्डियन वुमन अवार्ड, अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्र विभूति अवार्ड लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्लैटिनम प्रेसिडेंट अवार्ड , इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल की तरफ़ से नेशनल एक्सिलेंस एवार्ड, मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा रत्न , अग्रवाल समाज द्वारा समाज रत्न, प्रतिभा पूजा सम्मान , हास्यमयी साहित्यिक सम्मान,वैश्य विदुषी महिला सम्मान,संकट मोचन सम्मान ,आदर्श नारी सम्मान प्रमुख हैं।

गौरतलब है कि पिछले ३० वर्षों से सम्पत्ति मोड़ा लायंस क्लब से जुड़ी हुई हैं और निःस्वार्थ भाव से समाज को चहुंमुखी सेवा प्रदान कर रहीं हैं। जीव मात्र की सेवा करना ही इनका उद्देश्य है, फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर सभी को नित्य सेवा प्रदान कर रहीं हैं । कोई भी व्यक्ति इनके पास किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए आता है ये पूरी लगन से तन मन धन से उनका सहयोग करती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *