भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से लेकर आगामी ४-५ दिनों में मौसम में कोई बदलाव के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।आज जैसा ही मौसम अगले ४-५ दिनों में बना रहेगा।

इसके साथ -साथ मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आज और कल चक्रवात संभावित है राज्य के २५ जिलों में। इसके फलस्वरुप वहां तेज हवा बहेगी,अंधड़ चलेगी। बिजली चमकेगी, हल्की बारिश होगी।
कल आधीरात में कटक समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखी गयी। फलस्वरूप तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•० डिग्री सेल्सियस।