आठगढ़ कैंथ छक स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में आगामी 12 अप्रैल शनिवार को बालाजी महाराज का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा।

सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी ।
11.30 बजे भक्तों द्वारा सवामणि का भोग लगाया जाएगा।
दोपहर 1 बजे से प्रसाद सेवन अपराह्न 4 बजे से बाबा की इच्छा तक बाघेश्वर धाम से पधारी अतिथि कलाकार सुश्री शक्ति दुबे एवम् स्थानीय भजन प्रवाहक दिनेश जोशी तथा कमल वशिष्ठ एवम् हम सभी बाबा को भजनों से रिझाएंगे।
शाम 7 बजे से प्रसाद सेवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सभी बालाजी महाराज के भक्तों से श्री सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट का अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने के साथ साथ बाबा की कृपा लाभ करें।