राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है: –

“महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
अहिंसा और करुणा की प्रतिमूर्ति भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म’ के संदेश द्वारा मानवता को नया मार्ग दिखाया, जिसका अर्थ है अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है। महावीर जयंती हमें आध्यात्मिकता के पथ पर चलने और सादगी, दयालुता और भौतिक संपत्ति तथा इच्छाओं से विराग के मूल्यों को अपनाने का संदेश देती है।
आइए हम भगवान महावीर की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज में शांति, अहिंसा और सद्भाव को बढ़ावा दें।