भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी कल से यानि २५ मार्च से पूरी ओडिशा में गर्मी बढ़ने की प्रबल संभावना दिखाई देरही है। पिछले दो तीन दिनों से चक्रवाती तूफान के कारण बेमौसमी बारिश हुई थी , तापमान में गिरावट देखी गई थी , लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।अब आगामी कल से एकबार फिर से गर्मी बढ़ेगी।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•० डिग्री सेल्सियस।