भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल सारे दिन भर, संध्या समय भी तटीय ओडिशा समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही हल्की बरसात हो रही थी। रात्रिकालीन समय बरसात काफी तेज हो गयी थी।

मयूरभंज जिले में सर्वाधिक बरसात १२३ मिली मीटर हुई है। चक्रवाती तूफान के कारण पूरे राज्य में जन-धन हानि के अनेक समाचार प्राप्त हुए हैं। सरकारी सहायता अभी तक लोगों से कोसों दूर है।
कल दिन भर हल्की बारिश और रात में जोरदार बारिश के कारण ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में गर्मी की जगह ठंडा माहौल होगया। अनेक लोगों ने कंबल निकाल ली । लेकिन आज सुबह से भुवनेश्वर -कटक में धूप निकल आई है और मौसम सुहावना होगया है।