भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह कटक समेत तटीय ओडिशा में हल्की बारिश देखी गयी। राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी २५ मार्च तक राज्य में चक्रवात जनित तेज बारिश, हवा का असर दिखाई देगा। इसके फलस्वरुप गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

कटक में सुबह से आज रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा साढ़े ३३ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा साढ़े ३४ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•६ डिग्री सेल्सियस।