पुण्यात्मा चंद्रकला देवी को सैंकड़ों ने दी श्रद्धांजलि

कटक,९६ वर्षीय पुण्यात्मा चंद्रकला देवी जोशी का गोलोकवास रविवार १६-२-२४ रात्रि को होगया है। उन्होंने दुनिया छोड़ने के पहले अपनी दोनों आंखें दान कर दी थी। उनकी दो आंखों से दो लोग भगवान के द्वारा बनाई गई दुनिया को देखेंगे।

माताजी चंद्रकला देवी का अंतिम संस्कार श्री जगन्नाथ पुरी स्थित स्वर्गद्वार में संपन्न हुआ।कल रविवार उनकी याद में, उनके सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा (बैठक) मारवाड़ी क्लब, माणिक घोष बाजार में रखी गयी थी।

उपरोक्त श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी तबके के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सैंकड़ों की संख्या रही उपस्थित लोगों की। उपस्थित लोगों में महिलाओं की भी बड़ी संख्या रही।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे ओडिशा भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल, लेखक, साहित्यकार श्याम सुंदर पोद्दार, अन्नपूर्णा गौशाला के सेक्रेटरी संजय अग्रवाल, वर्किंग प्रेसिडेंट सुशील कुमार सीकरिया,मंगराजपुर गौशाला के सेक्रेटरी विष्णु सिंघानिया,पवन कुमार गुप्ता। गोपीनाथ मंदिर संचालन समिति के ट्रस्टी महेंद्र मोदी, गोविंद देव मंदिर के संचालक सांवरमल छापोलिया,सेवक मिश्रा जी।

कटक मारवाड़ी समाज के प्रेसिडेंट संजय शर्मा,यूपिएमएस कटक शाखा के प्रेसिडेंट पवन जाजोदिया, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के संस्थापक प्रेसिडेंट पुरुषोत्तम अग्रवाल , सेक्रेटरी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया, पूर्व कोषाध्यक्ष दीन दयाल क्याल,पूर्व प्रेसिडेंट ललित कुमार पाटोदिया, गुलझारी लढानिया, अशोक शर्मा , दिनेश जोशी।

यूपीएमएस कटक के पूर्व सभापति सुरेश कमानी,कटक तेरापंथ समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल सिंघी, जीण माता समिति के राजकुमार चौधरी, श्याम बाबा मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी देवकीनंदन जोशी, मदनलाल कांवटिया,पवन चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, सत्यनारायण भरालेवाला। बोलबम चैरिटेबल ट्रस्ट के गोपाल बंसल,पवन धानुका, विकास अग्रवाल,मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के प्रेसिडेंट रमण कुमार बगड़िया।

भजन गायक पप्पू सांगानेरिया, प्रकाश हलवासिया,सुधा सिंह, समाजसेवी पूनम साहु,पुष्पा व्यास। भुवनेश्वर से भी कुछ लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

परम गौभक्त रतन कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार कांवटिया,बिमल सिंहानिया ,कमल चौधरी,डोक्टर कुश कुमार जाजोदिया,डोक्टर ओम् प्रकाश अग्रवाल। राष्ट्रीय विचार मंच के कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल,जोएंट सेक्रेटरी तेजपाल धानुका, अन्नपूर्णा गौशाला के पूर्व प्रेसिडेंट अशोक सुल्तानिया, हनुमान मित्र मंडल के हनुमान दास अग्रवाल, ओमप्रकाश सिकारिया, रमाकांत खंडेलवाल इत्यादि।

खंडेलवाल ब्राह्मण समाज,गौड़ ब्राह्मण समाज तथा अनेक सामाजिक संगठनों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

श्याम बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी जयराम जोशी, मारवाड़ी युवा मंच कटक के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी विवेक जोशी, श्याम सुंदर नोवाल, कौशल चोटिया, रमाकांत जोशी, परमेश्वर चोटिया,कटक अग्रवाल विकास ट्रस्ट के शैलेन्द्र डिडवानिया इत्यादि की गौरवमय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *