भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज राज्य के उत्तरी हिस्सों में बरसात की पूरी पूरी संभावना दिखाई देरही है। जोर से हवा भी बहने की संभावना दिखाई देरही है।
वैसे भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि समेत पूरे ओडिशा में आजकल बसंत ऋतु नुमा बड़ा ही सुहावना मौसम चल रहा है।

