

कटक, पूरे महानगर कटक में बस एक ही बात की चर्चा जोरदार चल रही है और वह चर्चा है नानीबाई को मायरो कार्यक्रम को लेकर चर्चा। चारों तरफ आज नानीबाई को मायरो कार्यक्रम में पहुंचने की एक तरह से होड़ लगी हुई है।


पूरे ओडिशा के कोने कोने से भक्तों का अपार जनसमूह ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में नानीबाई को मायरो कार्यक्रम हेतु आया हुआ है।सभी भक्तों की एक ही चाहत है कि कैसे भी कर के ,चाहे थोड़ी देर के लिए ही सही ,हम कथा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें,एक झलक जया किशोरी जी की पालें, उनके मुखारविंद से कुछ सुन लें,बस यही तमन्ना है।
आज कार्यक्रम प्रारंभ का समय है ,खबर लिखे जाने समय तक भक्तों का तांता कथा स्थल पर पहुंचना प्रारंभ होगया है। विगत दो दिनों के कामयाब कार्यक्रम पश्चात आज ऐतिहासिक रिकार्ड तोड, भयंकर भीड़ भक्तों की है ,ऐसा आकलन जानकार लोग कर रहे हैं।


अपार भीड़, अपार जनसमूह, अपार आप और हम कार्यकताओं की अपार मेहनत, अपार धार्मिक भावनाओं ने उपरोक्त कार्यक्रम में आध्यात्मिक रंग दिखा दिया है।आप और हम कार्यकताओं की पिछले दो महीने की मेहनत मशक्कत ने पोजिटिव रंग दिखाया।आज के कार्यक्रम को लोग वर्षों याद रखेंगे और बोलेंगे कि कटक में आप और हम आयोजित कार्यक्रम को नहीं देखा तो क्या देखा।



