कटक मारवाड़ी समाज ने दीपावली बंधु मिलन का किया आयोजन

कटकः कटक मारवाड़ी समाज द्वारा शनिवार की शाम माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में दीपावली बंधु मिलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मारवाड़ी समुदाय के लोग सपरिवार शामिल हुए। संजय शर्मा के अध्यक्ष बनने के बाद कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कटक के मारवाड़ी समुदाय के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा और सफल आयोजन है। कार्यक्रम में कटक के मेयर सुभाष चंद्र सिंह, कटक-बाराबटी की विधायक सोफिया फिरदौस, चौद्वार-कटक के विधायक सौविक विश्वाल और बांकी के विधायक देवी रंजन त्रिपाठी ने सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहना कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में मेयर सुभाष चंद्र सिंह और कटक-बाराबटी की विधायक सोफिया फिरदौस ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इन दोनों अतिथियों ने अपने हाथों से महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की। कटक मारवाड़ी समाज ने अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने और महिलाओं को सबल बनाने के उद्देश्य से ये सिलाई मशीन उन्हें मुफ्त में प्रदान की है।

कार्यक्रम में उपस्थित मारवाड़ी समाज को संबोधित करते हुए कटक के मेयर सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि ओडिशा के विकास में मारवाड़ी समाज ने बड़ी भूमिका निभाई है। मारवाड़ी समाज आज भी ओडिशा के विकास के लिए प्रयासरत है। मेयर ने कहा कि उनका मारवाड़ी समुदाय के साथ छात्र जीवन से बहुत आत्मिक संबंध रहा है और आज भी कायम है। मुझे पार्षद बनाने से लेकर मेयर बनने तक आपका भरपूर सहयोग मिला है। यही वजह है कि आज मैं कटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और आप देख सकते हैं कि आज कटक का चेहरा बदल गया है। सड़कें चार लेन की बन गई हैं।

दीपावली बंधु मिलन को संबोधित करते हुए कटक-बाराबटी की विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा कि मारवाड़ी समुदाय से मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। मेरे पिता भी आप लोगों की काफी प्रशंसा करते थे। खास कर आप लोगों का संयुक्त परिवार की परंपरा और उसके मूल्य के प्रति समर्पण सराहनीय है। सोफिया फिरदौस ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान मारवाड़ी समाज से मुझे बहुत सहयोग मिला है। इसलिए आपका मुझ पर अधिकार है। आपको जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी या कटक के विकास के लिए कुछ करना होगा, मैं हमेशा आपके लिए हाजिर रहूंगी।

कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के संगीत की व्यवस्था थी। मोहम्मद आबिद, तृप्ति नायक और दिनेश जोशी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किये जिनका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जालान, अविनाश खेमका, मोहनलाल सिंघी, किशन कुमार मोदी, सतीश गोयनका, विनोद कुमार सरावगी, सत्यनारायण भरालावाला, सुभाष अग्रवाल, चेतन टेकरीवाल, सुरेश पोद्दार, विजय कुमार अग्रवाल, अशोक महेश्वरी, ललीत झवर, नीलम साहा, किरण मोदी, दिनेश जोशी, पवन चौधरी, सुनील सांगनेरिया, सुरेश कुमार बथवाल, संजय संतुका, सुनील कुमार कोठारी, किशन शर्मा, पवन वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, संगीता करनानी, अलका सिंघी, ज्योति चौबे, संजय अग्रवाल आदि संस्था के पदाधिकारी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। दीपावली बंधु मिलन को सफल बनाने में विशेष रूप से संयुक्त सचिव किशन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जालान (सीए), संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल और ईश्वर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया ने किया।

https://youtu.be/QdeZ9TfVSI8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *