यु० पी० एम० एस०, कटक शाखा के 11सदस्यों की टीम ने ओडिशा प्रांतीय कार्यकारिणी में हिस्सा लिया

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, ओडिशा की प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी (ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सत्र 2024-26) सभा, अंगुल शाखा के आतिथ्य एवं सानिध्य में 125 प्रतिनिधियों के साथ होटल प्रशांति, अंगुल मे प्रांतीय अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई। उपरोक्त मीटिंग में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा से, (सभी ओडिशा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं) अध्यक्ष दिनेश जोशी सहित, सचिव सुभाष केडिया निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कमानी, वरिष्ठ सदस्य पदम् भावसिंका,उपाध्यक्ष अशोक चौबे, विनोद कांवटिया, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र वर्मा,‌ संजय अग्रवाल, जोगेंद्र अग्रवाल एवं जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा ने हिस्सा लिया।

सभा की शुरुआत में कटक शाखा के दिनेश जोशी एवं निर्मल पुर्वा द्वारा श्री जगन्नाथ महाप्रभु के जयकारे एवं 2 – 2 मुक्तक गायन के साथ,बहुत ही सुंदर एवं खुशनुमा माहौल से सभा की शुरुआत हुई।

कार्यकारिणी सभा में विभिन्न विषयों, यथा.ज़ोन में समाजिक पंचायत समिति का गठन, शिक्षा कोष, शाखा विस्तार, एकल सदस्यों को बनाना और उन्हें जोड़ना, पौधारोपण कार्यक्रम,विभिन्न विषयों एवं सामाजिक समस्याओं पर कार्यशाला आयोजित करना आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

सम्मेलन के उपाध्यक्ष रमेश चौधरी एवं सदस्य प्रकाश चंद जैन को शीतल पेय जल मशीन योजना में सहयोग हेतु भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। सभा के दरम्यान
शिक्षा कोष अनुदान योजना के तहत सम्मेलन कटक शाखा से पदम् भावसिंका, दिनेश जोशी, सुभाष केडिया, सुरेश कमानी, विनोद कांवटिया, एवं संजय अग्रवाल ने अपना अपना अनुदान दिया।

बैठक में कटक के सुरेश कमानी सहित सभी जोन के उपाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। कटक शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कमानी, कटक जोन, जिसके अंतर्गत ओडिशा की 8 शाखाएं है,के उपाध्यक्ष हैं। अपने उद्बोधन में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण पर विशेष ध्यान देने हेतु अनुरोध किया।

कटक शाखा अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि कार्यकारिणी सभा में उपस्थित सभी प्रांतीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों एवं सदस्यों के सुझावों एवं सुंदर विचारों के आदान-प्रदान से सभी शाखाएं और अधिक ऊंचाइयों को हासिल करेगी।
कटक शाखा अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा ने मेजबान टीम अंगुल शाखा के आतिथ्य एवं सानिध्य में आयोजित प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी सभा के सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सुसंपन्न कार्यक्रम हेतु अंगुल शाखा के पुरूषोत्तम अग्रवाल, रमेश शाह, रोहित लिहाला सहित उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं सहित, उनके द्वारा किए गए आदर सत्कार एवं सम्मान के लिए, कटक शाखा के उपस्थित सभी पदाधिकारियों की और से,आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

शाखा के सचिव सुभाष केडिया एवं सह सचिव संजय अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कटक शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी सेवाओं, होली महोत्सव, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रथयात्रा म महोत्सव सेवा शिविर को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसका पूरी सभा ने करतल ध्वनि करते हुए प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *