कुहासे के कारण पिकनिक बस उल्टी : 1 मरा ,2 घायल

आर.उदयगिरि(क्रांति ओडिशा न्यूज ), पारलाखेमुंडी, आजकल पूरे ओडिशा में धुंध या कुहासा छाया रहता है.ऐसे में सुबह 6 बजे यहाँ घाटी एरिया में पुरी से निकली एक पिकनिक दल की बस वापसी में कुहासे के कारण एक्सिडेंट का शिकार होगयी.
बस पुरी से यहाँ 20 लोगों को लेकर आयी थी.घाटी मोड पर कम रोशनी के कारण बस पलट गयी,दुर्घटनाग्रस्त होगयी. बस में सवार 20 लोगों में 1 की जान चली गयी.2 गंभीर रुपसे घायल हुए और 12 को हल्की चोटें आयी.