मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा की साधारण सभा एवं स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

कटक 20 जनवरी, शाखा अध्यक्ष युवा चंदन बथवाल की अध्यक्षता में इस सत्र की पहली साधारण सभा शाखा कार्यालय में आयोजित की गई।
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत किया ,शाखा सचिव युवा प्रतीक नाहर ने सत्र 2025 – 26 का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष युवा योगेश जोशी ने 14 अप्रैल से 17 जनवरी 2026 तक का हिसाब सभा के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे करतल ध्वनी से पारित किया गया । एजेंडा के अंतर्गत आने वाले दिनों में मंच द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई एवं उन्हें पारित किया गया |

मुख्य रूप से एक नई शव वाहिनी लाने पर सहमति बनी, 8 फरवरी को वसुंधरा ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन , फरवरी के अंतिम सप्ताह में रक्तदान शिविर,होली के अवसर पर शाखा सदस्यों के लिए होली बंधु मिलन समारोह का आयोजन मुख्य रूप से शामिल है । साधारण सभा के उपरांत कटक शाखा का 39 वां एवं राष्ट्र का 42 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया|

इस अवसर पर उपस्थित सभी संस्थापक सदस्यों,पूर्व शाखा अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का सम्मान किया गया।सभा का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष युवा विजय अग्रवाल ने किया। मंच पर उपस्थित थे पूर्व शाखा अध्यक्ष,संस्थापक सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सांगानेरिया,संस्थापक कोषाध्यक्ष दीन दयाल क्याल , पूर्व शाखा अध्यक्ष गुलझारी लाल लढानिया, विशिष्ट समाज सेवी सत्यनारायण अग्रवाल, शाखा सचिव युवा प्रतीक नाहर, शाखा अध्यक्ष युवा चंदन बथवाल , शाखा कोषाध्यक्ष युवा योगेश जोशी |

सभी ने मंच द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और आगे भी सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया।युवा योगेश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सह भोज के साथ सभा समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *