कटक,आज सुबह स्थानीय मारवाड़ी क्लब से भक्तों की एक विशाल कलश शोभायात्रा निकली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम हेतु।कलश शोभायात्रा में सैंकड़ों भक्तों की उपस्थिति देखी गई। गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकली।
महिला भक्तों ने ड्रेस कोड के हिसाब से एक ही तरह की साड़ी पहनी हुई थी। वहीं रामचंद्र रामविलास परिवार के सदस्य गण, उनके साथी भी कुर्ता पायजामा ड्रेस कोड में दिखाई दिए।

भव्य , विशाल, अनुपम कलश शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय गौरीशंकर पार्क पहुंची। जगह जगह कलश शोभायात्रियों का स्वागत सत्कार किया गया समाज बंधुओं द्वारा।

आज कथा का तुलसीपुर स्थित जेबिएस गार्डन में शुभारंभ हुआ।समाज बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति देखी गई। अत्यंत धार्मिक भावनाओं के साथ कथा का शंखनाद हुआ।

