तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में चल रहे श्रीरामचरितमानस पारायण पाठ का समापन आचार्य रामजी महाराज के सानिध्य में हवन के साथ किया गया.शाम को भागवत भास्कर श्रीकांत जी शास्त्री के द्वारा श्री शिव पुराण कथा को विराम दिया गया।
इस विशाल और भक्तिमय आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और समरसता स्थापित करना है. भगवत कृपा एवं भक्त शिरोमणि देवकी नंदन जोशी के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है.
समापन दिवस के अवसर पर देवकी नंदन जोशी ने मंगला चरण प्रस्तुत किया और बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में श्री राम परिवार की तरफ़ से अयोध्या में आयोजित कथा के दौरान उपस्थित भक्तों की राय थी कि ऐसा ही भक्तिमय आयोजन कटक में किया जाए. प्रभु की लीला तो देखिये मानस बना और लोग साथ जुड़ते गए और आज ये भव्य आयोजन सफल हो पाया है. उन्होंने आयोजन में सहभागिता हेतु सभी दान दाताओं, कार्यकर्ताओं, भूदेवों,भक्तों,पंडाल, माइक, फूल सजावट, प्रसाद व्यवस्था,कोलकाता के डीएम कैटरिंग तथा प्रेस मीडिया का आभार व्यक्त किया.
मंगलवार को प्रातः 9 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, शाम 6 बजे से कोलकाता की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री लता सिंह के द्वारा “श्रीराम आये हैं “ कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा किया गया है ”
7 तारीख बुधवार को सामूहिक प्रसाद ग्रहण एवं शाम 4 बजे से भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम सम्पूर्ण होगा।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में भक्त शिरोमणि देवकीनंदन जोशी,कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा,जयराम जोशी,नंदकिशोर जोशी,अशोक चौबे,कौशल शर्मा,दिनेश जोशी,मनोज पुरोहित, किशोर आचार्य,राजेश शर्मा,विजय अग्रवाल, रोहित चोटिया, संजय अग्रवाल, अमित शर्मा,प्रेम पारीक,कैलाश पारीक,विवेक जोशी,मोहन उपाध्याय, जोगेंद्र अग्रवाल, ईश्वर शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा, गायत्री शर्मा, ज्योति चौबे,पूनम साहू के अथक प्रयास एवं अपना सम्पूर्ण समय देने से सफल हुआ।

