
मेरे बाबा,
आप मेरे लिए सिर्फ मेरे बाबा नहीं थे,
आप एक पिता से भी बढ़कर थे।
एक ऐसे इंसान,
जो सिर्फ अपने लिए नहीं,
पूरे परिवार के लिए जिया करते थे।
सबको एक साथ जोड़े रखना,
सबको प्यार देना, समझाना,
और मन से खाना खिलाकर
अपनापन महसूस करवाना —
ये सब सिर्फ आप ही कर पाते थे, बाबा।
बचपन में आपने मेरा हाथ पकड़कर
मुझे चलना सिखाया,
और वक्त के साथ,मेरा ही हाथ पकड़कर
खुद भी चलना सीख गए।
बचपन में अपने हाथों से
मुझे खाना खिलाते थे आप,
और फिर धीरे-धीरे,मेरे ही हाथों से
खाना खाने लगे आप।
पहले अपनी कहानियाँ
मुझे सुनाया करते थे आप,
और फिर मेरी कहानियाँ,खामोशी से सुनते रहे।
ये सब करते-करते
पता ही नहीं चला बाबा,
कि वक्त इतनी जल्दी कब बीत गया,
और आप कब हमसे दूर चले गए।
आज भी आपका प्यार,
आपका आशीर्वाद
हर पल हमारे साथ है।
आज आप हमारे बीच नहीं हो,
पर आपकी यादें
हमेशा हमारे दिल में ज़िंदा रहेंगी।
हमेशा यूँ ही
अपना हाथ हमारे सिर पर बनाए रखना,
और हमें सही रास्ता दिखाते रहना।
मैं वादा करती हूँ बाबा,
एक दिन आपके सारे सपने
ज़रूर पूरे करूँगी।
और घर पर सब बहुत खुश हैं,
क्योंकि हमें पता है
आप कहीं गए नहीं हो,
बस ऊपर से हमें देख रहे हो।
आज भी मुझे याद है
आपका हर दिन मेरे लिए
चॉकलेट लाना,
सॉफ रखना, बिस्किट रखना,
चिप्स लेकर आना।
सबसे छुपाकर,सिर्फ मुझे देना।
मेरे लिए
हर वो चीज़ ले आना
जो मुझे पसंद थी…
बस इसलिए क्योंकि
मैं आपकी थी।
आपकी माता, आपकी माँ।
आप मेरी ताकत हो,
मेरी हिम्मत हो,
मेरी पहचान हो।
बचपन से लेकर आज तक
आपने जो कुछ भी
मेरे लिए किया,
उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगी।
Miss you Baba
आप हमेशा हमारे साथ हो।
आपकी बेटी (माता) भूमिका

