आज तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में श्रीरामजी का राज्याभिषेक महोत्सव १९५०-२०२५ डायमंड जुबली साल

आज तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में श्रीरामजी का राज्याभिषेक महोत्सव
१९५०-२०२५ डायमंड जुबली साल

नन्द किशोर जोशी, एक्जिक्यूटिव एडिटर क्रांति ओडिशा मीडिया
१७ वीं कड़ी

देखते -देखते समय जोरों से दौड़ा और वो दिन, शुभ घड़ी आगयी जब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामजी का राज्याभिषेक होना है।आज पाठ विश्राम थोड़ा विलंब से होगा।आज सुबह से श्रीरामजी के राज्याभिषेक की तैयारियां जोरों से चल रही है।

सभी भक्त गण यज्ञ में आहुतियां देंगे।अशेष पुण्य के भागी होंगे , उपस्थित सारे राम सीता भक्त गण।

कल आठवें दिन के जजमान रहे थे जगदीश प्रसाद पूनम पांडया परिवार । वहीं आज राज्याभिषेक समारोह में जजमान हैं पंडित देवचन्द्रजी झा का परिवार। पंडित देवचन्द्रजी उच्च कोटि के विद्वान पंडित हैं।कटक की जनता के लिए अनेकों बार नये साल का पंचांग भी लिखे हैं,बंटवाये हैं। क्रमशः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *