आज अन्नपूर्णा गोशाला, गोपाष्टमी मेला उत्सव के सफल आयोजन हेतु एक तैयारी बैठक कार्यकारी अध्यक्ष सुशील सिकारिया के निवास स्थान पर आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, रमन बागड़िया, सरत संगानेरिया, मुकेश सेठिया, पबित्रा बाबू, नंदकिशोर जोशी, महेंद्र अग्रवाल, संतोष बानपुरिया, मनोज उदयपुरिया, राजकुमार अग्रवाल (चूड़ीवाल) एवं मनोज अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्सव को भव्य एवं सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए तथा एक कार्यकारिणी समिति का गठन कर विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपीं गईं।
बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि मेले में कई गणमान्य मंत्रीगण एवं अतिथियों के आगमन की संभावना है, अतः संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुसंगठित एवं उत्कृष्ट स्तर पर की जाएं।
अंत में श्री मुकेश सेठिया जी ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

