भद्रक, प्रसिद्ध भद्रक काली पूजा मेला हर साल की तरह इस इस साल भी बड़े जोश एवं उत्साह के साथ आयोजित हुआ है । प्रशासन द्वारा इस साल 9 दिनों तक मेले को चलाने की व्यवस्था की गई है । इस साल ओडिशा प्रांतीय माहेश्वरी समाज के भद्रक-जाजपुर शाखा द्वारा एक विशेष और अनूठी पहल देखने को मिली । समाज द्वारा जरूरतमंदो के लिए पुराने पहनने योग्य कपड़ों की एक स्टाल का लोकार्पण किया गया ।

“जरूरत है तो ले जाओ , ज्यादा है तो दे जाओ” नारे के साथ सभी को आह्वान किया है कि आपके पास पहनने लायक वस्त्र नहीं है तो मुफ्त में ले जाइए , ज्यादा है जो आपके काम के नहीं और किसी गरीब के काम आ सकते हैं तो ऐसे वस्त्र को दे जाइये ।
प्रांतीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद लखानी के चरम्पा स्थित कार्यालय के पास उनके नेतृत्व में श्री महावीर लढ्ढा , श्री विशाल लखानी , श्री राजेश बलदेवा , श्री बजरंग भट्टर , श्री संदीप लखानी विशेष रूप से इस पहल को सफल बनाने में पूर्ण प्रयास कर रहे हैं । मारवाड़ी माहेश्वरी समाज समाज सेवा और जनकल्याण हित के लिए सदैव तत्पर देखा जाता है ।
भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट

