भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से पूरी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में कड़ी धूप निकल आई है। इसके फलस्वरुप तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

राज्य मौसम विभाग की सूचना के अनुसार ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में आज का सर्वाधिक तापमान रहेगा ३३ डिग्री सेल्सियस तथा २३ डिग्री सेल्सियस के बीच।