कटक, रौप्य महानगरी कटक की अग्रणी संस्था कटक मारवाड़ी समाज ने आज देशभक्ति और उत्साह के साथ 79वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया। समारोह का शुभारंभ समाज के युवा अध्यक्ष संजय शर्मा ने मारवाड़ी क्लब प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया । इस अवसर पर चेयरमेन गणेश प्रसाद कन्दोई, महासचिव शंकर गुप्ता, संगठन सचिव कमल सिकरीया, उपाध्यक्ष सुरेश पोद्दार, विजय अग्रवाल, विनोद कुमार सरावगी, संजय अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल,दिनेश जोशी, पवन चौधरी सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


प्रातः 9:30 बजे मारुति मण्डप – शहीद भवन से हुई इस यात्रा में समाज की महिला शक्ति, बच्चे और समाजबंधुओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। अध्यक्ष संजय शर्मा एवं महासचिव शंकर गुप्ता एवं ट्रेनर जगदीश वर्मा के नेतृत्व में स्केटिंग हब के प्रशिक्षणार्थीयों एवं स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ चौधरी बाजार, नया सड़क, बालू बाजार ,से होकर मारवाड़ी क्लब में तिरंगा यात्रा को विश्राम दिया गया ।। स्केटिंग करते हुए बच्चों की नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

ध्वजारोहण के उपरांत,
चेयरमेन कन्दोईजी ने समाज की एकता और आपसी सहयोग का संदेश दिया।

अध्यक्ष संजय शर्मा ने युवाओं से समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा कमजोर और असहाय लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया।
महासचिव शंकर गुप्ता ने अधिकारों से वंचित लोगों को न्याय दिलाने की बात कही।

भूतपूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने राष्ट्रीय हितों की खातिर आपसी मतभेद भूलकर राष्ट्रसेवा में योगदान करने को प्रेरित किया।
संगठन सचिव कमल सिकरीया ने उपस्थित सभी समाजबंधुओं का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

समारोह में रमन बागड़िया,सुनील मुरारका , निर्मल पूर्वा, बजरंग चिमनका, ,रामगोपाल अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल,नथमल लाडसरिया, सुनील सांगानेरिया, प्रदीप शर्मा, सुभाष केड़िया, कमल वशिष्ठ, राजू सुलतानिया, राजू कमानी, प्रेम पारिक, पवन सैन, सुरेन्द्र जोशी, अमित शर्मा (पिन्टू), ईश्वर शर्मा, महेश अग्रवाल, अशोक चौबे, ज्योति चौबे, चित्रलेखा अग्रवाल, उषा लाड़सरिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे और समारोह को सफल बनाया।
समारोह के अंत में सभी उपस्थितजन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर लजीज व्यंजनों के अल्पाहार का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को स्वाधीनता दिवस की बधाईयाँ प्रेषित कीं।
