भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात सक्रिय हो रखा है।इस लघु चाप के प्रभाव से आज,कल, परसों दक्षिण ओडिशा के अनेक हिस्सों में तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है।
तटीय इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी आज,कल, परसों। आगामी १६ अगस्त तक समुद्र अशांत रहेगा, अतः मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
तेज बारिश विशेषकर दक्षिण ओडिशा के कोरापुट, मालकानगिरि जिलों में ज्यादा होगी।

