कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश शाखा के सक्रिय सदस्य उमेश सिकरिया अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय स्वस्थ भारत फोरम के सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि युवा उद्यमी उमेश सिकरिया कटक की अनेक सामाजिक , धार्मिक संगठनों में सक्रिय हैं वर्षों से। उनके पिताजी ओमप्रकाश सिकरिया तथा चाचाजी कमल सिकरिया कटक के जाने-माने, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
उमेश सिकरिया की एक और खूबी यह भी है कि उन्होंने जरुरत मंदों के लिए ६० बार से ज्यादा रक्तदान किया है।

