CBSE 12 वी की मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी अचानक वर्चुअल्ली बैठक में शामिल हुए

नई दिल्ली : आज दोपहर को मोदी अचानक सी बी एस ई कि बेठक में शामिल हुए और छात्रों और अभिभावको से बातचीत की. अचानक मोदी के इस मीटिंग में आने से सबको चौका दिया दरअसल श्री मोदी के मीटिंग में आना पहले से तय नही था और ना ही किसीको इस बारे में जानकारी थी .
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा परीक्षा के बारे में चिंता नही करनी चाइये ये फैसला आप सब के हित के लिए लिया गया है. सवस्थ जीवन ही एक मात्र भविष्य निर्माण कर सकती है शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए जो करना है करे. मोदी ने आगे कहा अब आप छात्र क्या करेंगे किस चीज की आप सभी को इंतज़ार है क्या आप लोग आईपीएल देखेंगे, चैंपियन लीग मोदी ने आगे कहा जब आप सबको पता चला परीक्षा नहीं होगी तब आप सब क्या सोच रहे थे ? अब आपका आगे का क्या प्लान है इसके जवाब में छात्रों ने बताया कि जैसे ही परीक्षा रद्द हो गई उनका तनाव खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि अब हम पूरा फोकस प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं पर करेंगे और उसकी तैयारियों पर जोर देंगे .
हिमाचल की एक छात्रा ने पीएम मोदी से कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया बिल्कुल सही फैसला लिया है. उसने कहा कि पिछले एक साल से जिंदगी थम सी गई थी. एक अभिभावक ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनके जीवन में इतना अच्छा शाहरुख खान से मिलकर भी नहीं लगा जितना आपके साथ मिलकर लगा है.
ज्योति अग्रवाल
You must be logged in to post a comment.