जिले, स्थानीय प्रशासन की अनुमति से धर्मानुष्ठान खुल सकते हैं

क्रांति ओडिशा न्यूज
जिले, स्थानीय प्रशासन की अनुमति से धर्मानुष्ठान खुल सकते हैं
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार के एक निर्णय के तहत पूरे राज्य में कोविद नियमों को पालन करते हुए धर्मानुष्ठान खुल सकते हैं.स्थानीय प्रशासन की अनुमति से खुल सकते हैं.
प्रशासन की अनुमति लेकर पूजा पाठ,अन्य धार्मिक कार्यक्रम कर सकते हैं. विवाह उत्सव में 200 लोगों को अनुमति दीगयी है.अंतिम संस्कार में 50 लोग सर्वाधिक शामिल होसकेंगे.मास्क पहनना जरूरी है. केवल खिलाडियों के लिए स्वीमिंगपूल खुला रहेगा.