ओडिशा मौसम समाचार, 3 दिन चक्रवात तूफान

10 जिलों को चेतावनी
भुवनेश्वर, कल चक्रवात जनित बरसात के कारण ओडिशा के अनेक हिस्सों में गर्मी से थोडी राहत महसूस हुई.अगले तीन चार दिन भी चक्रवात जनित तूफान के कारण बरसात होने की संभावना है.
ऐसे में ओडिशा के 10 जिलों को सरकार की तरफ से येलो चेतावनी भी जारी कर दीगयी है.पश्चिम ओडिशा के अनेक भागों में ग्रीष्म लहर जारी है.