ODISHA COVID UPDATES : आज ,1470 कोरोना पॉजिटिव ; जानिए आपके जिले में कितने

3D illustration
भुवनेश्वर : कोरोना का साया ओडिशा पर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है. । राज्य की स्वास्थ्य ब्यवस्था फिर से बेहतर होता हुआ देखने को मिला है ।आज राज्य में करीब करीब 1500 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। कल के मुकाबले आज करोना मरीजों के संख्या में कमी देखने को मिला है। आज राज्य सरकार के सूचना लोक संपर्क विभाग ने सूचना के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटो में 1470 नये कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. आज के संख्या को मिला कर राज्य में 2.90 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों पाए गए हैं । आज के संख्या से संगरोध केंद्र से 853 और लोकल से 617 आक्रांत हैं.आज खोर्दा में कल के मुकाबले अधिक मरीज़ पाए गए है । आज कटक से 126 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं |आज खोर्द्धा से 159 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। आज राज्य के ज्यादातर जिला से पहले के मुकाबले कोरोना मरीज़ के संख्या में कमी देखने को मिला है । । आज कटक, सुंदरगढ़ और खोर्द्धा जिला से 100 से ज्यादा कॉरॉना मरीज़ पाए गए है l आज नए कोरोना मरीज़ मामले में कटक खोर्धा के नीचे दूसरे स्थान पर है , खोर्द्धा जिले से 170 आक्रांत पाये गये हैं. आज के आंकड़ों के अनुसार कटक की स्थिति सुधरता हुआ नजर आ रहा है । आज कटक से 126 करोना मरीजों पाए गए हैं । कल के मुकाबले आज कटक से अधिक मरीज़ पाए गए हैं। आज के संख्या इसी प्रकार है
कटक- 129
अनुगुल- 76
बालेश्वर- 56
बरगढ- 61
भद्रक- 19
बलांगिर- 63
बौद्ध – 17
कटक – 126
देवगढ़ – 5
ढेंकानाल – 17
गजपति- 8
गंजाम- 22
जगतसिंहपुर- 76
जाजपुर- 42
झारसुगुड़ा – 39
कालाहांडी – 31
कंधमाल – 11
केन्द्रापड़ा – 75
केंदुझर- 51
खोर्द्धा- 170
कोरापुट- 24
मलकानगिरी – 25
मयूरभंज – 50
नवरंगपुर – 34
नयागढ़ – 31
नुआपड़ा- 61
पुरी- 64
रायगडा – 13
सम्बलपुर – 34
सोनपुर – 27
सुंदरगढ- 112
स्टेट पोल – 30आज 1800 से ज्यादा मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं । पिछले 24 घण्टों में 1800 कोरोना आक्रांत स्वास्थ हुए हैं । आज के संख्या को मिला कर राज्य से करीब 2.73 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं । यह बहुत अच्छी खबर है और राज्य सरकार के लिए खुशी की खबर है । हम यहां बताते ते चले की आजतक ओडिशा में 45,55,815 सैंपल टेस्ट हुए हैं इसमें से 2,90,116 पॉजिटिव पाए गए हैं । इसमें से 2,73,838 जन स्वास्थ हो कर घर लौटे हैं । आब तक 14,905 जन कोरोना आक्रांत हॉस्पिटल में भर्ती है ।यह सूचना सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी है.
You must be logged in to post a comment.