बरगढ़ मारवाड़ी युवा मंच को श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान

बरगढ़ : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अधिवेशन संस्कृति 2021 के कांटाभांजी में आयोजित कार्यक्रम के तहत बरगढ़ शाखा मारवाड़ी युवा मंच को सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का सम्मान से नवाजा गया है।
इसके साथ ही बरगढ़ शाखा को पूरे प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शाखा, शाखा अध्यक्ष युवा अजय अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष, युवा संदीप गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ शाखा सचिव, युवा सुमित सांवडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व युवा राजेंद्र जैन को सर्वश्रेष्ठ मंडलिया उपाध्यक्ष के रूप से अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर पुरस्कार से नवाजा गया है।
इसके साथ ही बरगढ़ शाखा के फाउंडर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल को अंगवस्त्र ब मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच सेवा कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए पूरे प्रांत में अपना परचम लहराया है उनके इस सम्मान पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय सचिव किशन लाल अग्रवाल, बरगढ़ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक अभिनंदन किया है।
You must be logged in to post a comment.