नये पुलिस कमिश्नर से सर्वप्रथम मिली क्रांति ओडिशा न्यूज टीम , फूलों के गुलदस्ते संग दी बधाई

  • नये पुलिस कमिश्नर से सर्वप्रथम मिली क्रांति ओडिशा न्यूज टीम 
  • फूलों के गुलदस्ते संग दी बधाई

भुवनेश्वर, नये पुलिस कमिश्नर भुवनेश्वर -कटक श्री सौमेंद्र प्रियदर्शी आज ही कमिश्नरी पुलिस दफ्तर में जोएन किये हैं ,जोएन करते ही सर्वप्रथम उनसे शिष्टाचार के नाते मुलाकात किये क्रांति ओडिशा न्यूज की टीम.

मुलाकात पर क्रांति ओडिशा न्यूज टीम ने उन्हें बधाई दी तथा भविष्य के उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.एक फूलों का गुलदस्ता भी भेंटवार्ता में दिया गया नये कमिश्नर साहेब को.उन्होंने भी क्रांति ओडिशा न्यूज को धन्यवाद अर्पण किया.

You may have missed