नई दिल्ली: .भारत को 1983 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव  को गुरुवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद से अस्पताल में भर्ती है. दिल्ली के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है, हालांकि उनकी जान खतरे से बाहर हैं.

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं. वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाये हैं. कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

 

You may have missed