दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदे

मुंबई, दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदी, सुनने में थोडा अटपटा जरुर लगता है , लेकिन सच्ची घटना है.हेलीकॉप्टर खरीद ने वाले महाराष्ट्र के ब्यापारी का नाम है जनार्दन भोई.पेशे से जनार्दन भोई बिल्डर हैं.
दूध का ब्यापार इन्होंने नया नया अभी शुरु किया है.ब्यापार के सिलसिले में इन्हें बारंबार गुजरात, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब जाना आना पडता है.
उनका कहना है कि जाने आने में उनका बहुत समय नष्ट होजाता है .समय की बचत के लिए ही उन्होंने दूध ब्यवसाय के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा है 30 करोड़ रुपयों में.